आज दो बड़ी तिथियां थीं। पहली देश के पिता महात्मा गांधी जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलवाई। आज़ादी सिर्फ अंग्रेज़ों से नहीं बल्कि कई प्रथाओं से भी जिनकी बदौलत आज देश में हमें कुछ भी बोलने का अधिकार है। यहां तक कि उनकी पुण्यतिथि जिसे हम 'शहीद बलिदान दिवस' के नाम से जानते हैं, उस दिन उन्हें गोली मारने का भी अधिकार है। दूसरी तिथि थी मां सरस्वती के जन्मदिन बसंत पंचमी की।
#jamiafiring #jamia #jamiaprotest #caa #jamiarambhakt #rambhaktjamia #rambhakt #jamiafiringvideo #firingvideojamia #rambhaktfiringvideo #rambhaktfacebook #jamianewsdikhao #jamianews